हम क्या है ?

हम क्या है ?
‌     हम क्या है ? जो लोगो को दिखाई देते है वो...! जो हम खुदको आईने मैं देखते है वो ? अगर समाज की बात करे तो आपका सुंदर होना बोहोत जरूरी है; और खास तौरपर तब जब आप एक लड़की हो तब । आप खुद सोचो आज विश्व मैं कितनी बड़ी इन्ड्रेस्ट्री है जो ब्यूटी प्रोडक्स का निर्माण करती है। आप इस बात का अन्दाजा रोज टीव्ही, सोशियल मीडिया, न्यूज़ पेपर पर आने वाले इश्तिहारोसे लगा सकते है। 
‌ क्या शरीर का या चेहरे का सुंदर होना ही सब कुछ है ? जब कोई लड़की मेकअप नही करती या ब्यूटी पार्लर जाना पंसंद नही करती तो लोग उसे अलग तरह से क्यों देखते हैं ? अगर ठीक से सोचे तो ज्यादातर लोगो में यही होड़ लगी होती है कि कैसे मैं ज्यादा खूबसूरत दिखु । पर हम यह भूल जाते है कि हम तो पहलेसे ही अच्छे दिखते है तो यह खुदको दुसरो से ज्यादा सुंदर बनने की यह मानसिकता आती कहासे है ? 
      मैं बताती हु। यह मानसिकता आती टीव्ही, टीव्ही सीरियल्स, और मूवीज से... जिस तरहसे परदे पर एक औरत की छबि को दिखाया जाता है वो हमारे समाज के सुंदरता का प्रमाण है। हर कोई उनके जैसा बनाने की कोशिश मैं लगा हुआ है। और फिर उनके जैसे बननेकी कोशिश मैं हम खुदके जैसे बनना भूल जाते है।
       अगर हम उसके जैसे दिखने लगे तो सब हमारी ओर आकर्षित होने लगेंगे। फिर शुरू होती है रेस क्रीम कॉस्मेटिक की और भागते हुए लोगोकी ....! अगर आप सावले हो तो मेकअप से आपना सवाला रंग छुपाओ, लड़की हो ओर चेहरे पर बाल हो तो उसे हटाने की दर्द भरी कोशिशे, मोटे हो तो वजन कम करो और पतले हो तो वजन को बढ़ाओ आरे तभी तो आपको सब पसंद करेंगे। और सबको पसंद आने के चक्कर मे हम भुलजाते है खुद से प्यार करना। हम खुद जैसे है वैसे ही खुदको पसंद करते है इसके बारे मे सोचना। खुदको समय देना...! अगर खुद से प्यार करोगे तभी तो दूसरोंसे प्यार कर सकोगे ना...!
सोनाली....✍ #kasturi_mann
.
.
.
.
.............................................................
what are we....? 
 What are we? Those who are visible to the people...! What we see ourselves in the mirror? If we talk about the society then it is very important for you to be beautiful; And especially when you are a girl. Think for yourself how big an industry is in the world today which manufactures beauty products. You can guess this thing from the advertisements coming on TV, social media, news paper everyday.
 Is beauty of body or face everything? When a girl does not wear makeup or does not like to go to beauty parlour, then why do people look at her differently? If you think properly, then most of the people have this competition that how should I look more beautiful. But we forget that we already look good, so where does this mentality of making ourselves more beautiful than others come from?
       I tell This mentality comes from TV, TV serials, and movies... The way a woman's image is shown on screen is proof of the beauty of our society. Everyone is trying to be like him. And then in trying to be like them, we forget to be like ourselves.
        If we start looking like him then everyone will start getting attracted towards us. Then the race begins of cream cosmetics and of running people....! If you are dark then hide your dark complexion with make-up, if you are a girl and have hair on your face then you have to try painfully to remove it, if you are fat then reduce your weight and if you are thin then increase your weight, only then everyone will like you. And in the process of being liked by everyone, we forget to love ourselves. We like to think of ourselves as we are. Give yourself time...! If you love yourself then only you will be able to love others...!
 Sonali....✍ #kasturi_mann

Comments

Popular posts from this blog

आम्ही लॉकडाऊन पीडित

स्वप्न की सत्य...!

chay He & Me